पेट मे होनेवले आलसर के लकशन और ऊपाय

पेट मे हेनेवाले आलसर के लकशन और ऊपाये

मॉडर्न लाइफस्टाइल में गलत खानपान के कारण लोगों को कई सेहत संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हीं में से एक है पेट का अल्सर। पेट का अल्सर यानि की पेट में होने वाले छाले।

प्रॉब्लम बढ़ने पर यह छाले घाव में बदल जाते है। पेट में अल्सर होने का कारण है खानपान की गलत आदतें। अल्सर कई .प्रकार के होते है जैसे कि पेप्टिक अल्सर, गैस्ट्रिक अल्सर,ड्यूडिनल अल्सर और इसोफेगल अल्सर। आज हम आपको पेट में अल्सर होने के संकेत बताएंगे।


पेट में अल्सर होने के लक्षण

1-सीने में जलन

दरअसल, गलत खानपान की आदतों के कारण पेट में एसिड बन जाता है। पेट में मौजूद एसिड ऊपर की ओर फूड पाइप में आ जाता है जिससे सीने में जलन होने लगती है।
यह भी पढ़ें: मिलते हैं ये बेमिसाल फायदे खाली पेट गर्म नींबू पानी पीने से

2-वोमिंटग आना

बार-बार जी मचलना या फिर वोमिंटग आना भी पेट में अल्सर होने का संकेत है। एेसे में इसे इग्नोर न करें। वहीं, वोमिंटग में ब्लड आना भी इसका लक्षण हो सकता है।

3-पेट फूलना

अक्सर लोगों को पेट फूलने की प्रॉब्लम रहती है। यह भी पेट में अल्सर होने की निशानी हो सकती है।

4- वजन कम होना

अगर अचानक आपका वजन कम होने लगे तो यह भी अल्सर का संकेत हो सकता है।

5- भूख लगना

बार-बार भूख लगना या फिर दिन में कई बार खाना भी अल्सर की निशानी है।

ऊपीय
1-दुध का जादा सेवन करे
2- गरम, मसालेदार, तेज ना खाये
3-जादा खाना ना खाये
4- magnesium युत आहार ले
5-रात मे ना जागे, पुरी नीद ले


Comments

Popular posts from this blog

Tribulus Terrestris Benefits

Sprem Bank: 7 Inexpensive ways to boost your Sperm

शीशम बहुगुनी औषधि