आमंरुत के पत्तियां चेहरे के लिए वरदान. जो चेहरे को रखे जवान

आमंरुत के पत्तियां चेहरे के लिए वरदान. जो चेहरे को रखे जवान





बचपन में वो पेड़ से अमरुद तोड़ कर खाना तो आपको जरूर याद होगा पर क्या आपको पता की उसी पेड़ की पत्तियां आपके लिए कितनी लाभकारी है। आज हम बात करने जा रहे हैं उन अमरुद के पेड़ की पत्तियों की जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन को जवां बनाये रख सकते हैं। आज की पोस्ट में हम आपको अमरुद की पत्तियों से स्किन को होने वाले फायदों के बारे में बताएँगे की कैसे आपको इनका इस्तेमाल करना है जिससे आपकी त्वचा और शरीर जवां बना रहे।




तरीका

अमरुद की ताज़ी पत्तियों को तोड़ कर आपको इसका पेस्ट बना लेना है। इस तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से फैला कर हलके हाथो से चेहरे पर रगड़े और इसे सूखने के लिए छोड़ दें। जब पेस्ट सूख जाये तब ठन्डे पानी से चेहरे को अच्छी तरह धो लें। ऐसा करने से चेहरे पर झुर्रियां नहीं आयी और स्किन भी खिली हुई दिखती है। आपको इसके साथ अमरुद की पत्तियों का जूस भी पीना होगा। आप या तो अमरुद की पत्तियों का पेस्ट बना कर पानी के साथ पी सकते हैं या फिर इनको सीधे ही चबा कर भी खा सकते हैं। अमरुद की पत्तियों के इस्तेमाल से आपकी त्वचा खिल उठती है त्वचा के अन्य रोगो से भी छुटकारा मिलता है। अमरुद की पत्तियों में कई सरे एंटी ऑक्सीडेंट और एंटीबायोटिक गुण होते हैं जो आपको स्वस्थ बनाये रखते है इसलिए अगर जवां बने रहना है तो अमरुद की पत्तियों से सेहत का नाता जोड़ लें।

Comments

Popular posts from this blog

असगंध की जड़ के चूर्ण के सेवन करने से शरीर को होने वाले 21 फायदे

8 Amazing Benefits & Uses Of Sunflower Seeds

Medicinal benefits of Sheesham tree you must know about